सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : नदिया के शांतिपुर पालिका के 9 नंबर वार्ड इलाके में मंगलवार की देर रात पति ने सब्जी काटने वाले पहसुल से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। पत्नी की हत्या कर अभियुक्त बुद्धदेव सरकार ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने अभियुक्त की बात सुनकर उसके घर से पत्नी श्रावणी सरकार का शव बरामद किया। इसके बाद हत्या के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक छानबीन में सामने आया कि अभियुक्त को मोबाइल गेम, आईपीएल को लेकर गेम व जुआ खेलने की लत है। इस लत में अभियुक्त ने लाखों रुपये गंवा दिये। इस बात को लेकर ही पत्नी श्रावणी के साथ उसका विवाद चल रहा था। आरोप है कि मंगलवार की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और तभी अभियुक्त ने श्रावणी का गला काटकर उसे मार डाला। शांतिपुर थाना के पुटोपुटीतल्ला इलाके में इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल से वह पहसुल भी बरामद कर लिया। अभियुक्त को बुधवार को रानाघाट कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है। बुद्धदेव व श्रावणी की एक बेटी जॉली सरकार है जो 10वीं की छात्रा है। उसने पुलिस को बताया कि उसका पिता बुद्धदेव अक्सर उसकी मां से झगड़ा करता था। पिता आईपीएल में सट्टा सहित विभिन्न गेम खेलने का आदी था। जुए में वह 15 लाख रुपये गंवा चुका था। मां इस बात पर विरोध करती थी। उसने बताया कि मंगलवार की रात जब वह ट्यूशन से घर लौटी तो देखा कि पिता पलंग पर लेटा था और उसकी मां का सिर कटा हुआ शव बिस्तर के नीचे पड़ा था। यह देख उसने शोर मचाया तो पड़ोसी वहां पहुंच गये। दूसरी ओर अभियुक्त बुद्धदेव सरकार भी थाने में पहुंच गया और उसने अपना अपराध कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। बेटी जॉली सरकार ने कहा कि उसकी मां की नृशंस हत्या के लिए उसके पिता को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। रानाघाट पुलिस जिला के एसडीपीओ और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने परिवारवालों से पूछताछ की।