सन्मार्ग संवाददाता
बनगांव : बनगांव के गोपालनगर थाना अंतर्गत गंगानंदपुर इलाके में सोमवार को मीट खाने को लेकर हुई अशांति में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने अभियुक्त पति सुनील विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुनील अपनी पत्नी उन्नति व बच्चों के साथ सालों से यहां किराये पर रहा है। सुनील को कोई ठोस काम नहीं मिल पाने के कारण घर में आर्थिक तंगी लगी रहती थी। इस बीच रविवार की रात सुनील की पत्नी ने घर में मीट बनाया था जिसको लेकर सभी खुश थे मगर सुनील की तबीयत खराब होने के कारण पत्नी ने उसे खाने के लिए मीट नहीं दिया। आरोप है कि इस पर ही सुनील ने पत्नी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि दोनों के बीच शुरू हुआ जुबानी विवाद काफी बढ़ गया। तभी अभियुक्त ने झगड़े के बीच पत्नी उन्नति पर साबल से प्रहार कर दिया। सिर पर वार किये जाने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और वे उन्नति को बनगांव महकमा अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त ने उन्हें कहा था कि उसे इसका अंदाजा नहीं था कि कुछ ऐसा हो जायेगा। उसने गुस्से में उन्नति पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने हत्या के आरोप में देर रात ही अभियुक्त पति को गिरफ्तार कर सोमवार को बनगांव कोर्ट में पेश किया। सिर्फ मीट खाने को लेकर ही दोनों के बीच विवाद का यह परिणाम था या फिर सुनील ने पहले ही उसकी हत्या की योजना बना रखी थी, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।