टॉप न्यूज़

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की गई विधायकी ?

मऊ सीट पर होगा उपचुनाव ?

लखनऊ - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता और यूपी के कद्दावर नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधायक पद से सदस्यता समाप्त हो गई है। वह मऊ जिले की सदर विधानसभा सीट से विधायक थे। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए एक आपत्तिजनक बयान के मामले में कोर्ट में केस चल रहा था। शनिवार को कोर्ट ने इसी मामले में उन्हें दो साल की सजा सुनाई, जिसके चलते अब उनकी विधायकी भी रद्द कर दी गई है। इस फैसले के बाद अब्बास अंसारी को बड़ा झटका लगा है और जल्द ही मऊ सीट पर उपचुनाव की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, अगर अब्बास अंसारी इस सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करते हैं और अदालत से उन्हें राहत यानी सजा पर स्थगन (स्टे) मिल जाता है, तो उनकी विधायक सदस्यता बहाल हो सकती है।

अब हाई कोर्ट जाएंगे राजभर

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने घोषणा की है कि वह अब्बास अंसारी की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। अब्बास अंसारी 2022 में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के टिकट पर मऊ से विधायक चुने गए थे। शुक्रवार को मऊ की अदालत ने उन्हें एक भड़काऊ भाषण (हेट स्पीच) मामले में दो साल की सजा सुनाई थी।

SCROLL FOR NEXT