सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपने एमपी लैड से काशीपुर उद्यानबाटी के विकास के लिए 50 लाख रुपये दिये हैं। यह राशि गुरुवार काे सांसद ने स्वयं विधायक अतीन घोष और सभी पार्षदों की उपस्थिति में सौंपी। उन्होंने निवेदिता पार्क में वार्ड 7 में पार्षद कप का भी उद्घाटन किया। जानकारी के मुताबिक इस फंड से काशीपुर उद्यानबाटी के विकास कार्य के तहत नया डायनिंग हॉल - नया किचन बिल्डिंग का काम किया जायेगा। काशीपुर उद्यानबाटी एक महत्वपूर्ण स्थल है। इसी उद्देश्य से एमपी लैड से यह आर्थिक सहायता दी गई है, ताकि आम लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस राशि से काशीपुर उद्यानबाटी में नया डायनिंग हॉल और आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया किचन बनाया जाएगा।