टॉप न्यूज़

सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात, निकोबार के प्रमुख मुद्दों पर कार्रवाई की मांग

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के सांसद विष्णु पद रे ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की, जिसमें द्वीप समूह के लोगों को प्रभावित करने वाली कई महत्वपूर्ण चिंताओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सांसद रे ने वर्तमान प्रशासनिक नेतृत्व के बारे में द्वीप निवासियों के बीच बढ़ते असंतोष से अवगत कराया। उन्होंने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के पद से एडमिरल डी.के. जोशी को हटाने का जोरदार आग्रह किया तथा विकास-केंद्रित एवं कल्याण-उन्मुख व्यक्ति की नियुक्ति की वकालत की, जो द्वीपवासियों के सर्वोत्तम हितों में काम करेगा। अमित शाह ने धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनी और आश्वासन दिया कि व्यक्त की गई भावनाओं पर विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी जगह किसी अन्य को नियुक्त किया जाएगा। सांसद ने पंचायती राज संस्थाओं और नगर परिषद सहित स्थानीय शासन निकायों के लिए अपर्याप्त वित्तीय सहायता के ज्वलंत मुद्दे पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन निकायों के वर्तमान कार्यकाल में तीन वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद धन की भारी कटौती ने सड़क निर्माण, पेयजल पाइपलाइन परियोजनाओं और नागरिक बुनियादी ढांचे में सुधार जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों को रोक दिया है। गृह मंत्री ने सांसद रे को आश्वासन दिया कि मामले पर विचार किया जाएगा और विस्तृत विचार-विमर्श के लिए दस दिनों में पीआरआई प्रतिनिधियों से मिलने पर भी सहमति व्यक्त की। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवा एक अन्य प्रमुख चिंता का विषय बनकर उभरी। सांसद ने द्वीप समूह में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। जवाब में अमित शाह ने आश्वासन दिया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांसद रे ने क्षेत्र में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक नए राज्य अध्यक्ष और महासचिव (संगठन) की नियुक्ति में तेजी लाने के लिए गृह मंत्री से हस्तक्षेप का अनुरोध किया। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने ने गर्मजोशी से स्वागत करने तथा उठाई गई चिंताओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया तथा द्वीपवासियों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी।

SCROLL FOR NEXT