एसएससी 
टॉप न्यूज़

एसएससी: 35 हजार से अधिक रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

एसएससी की परीक्षा 7 और 14 सितंबर को

कोलकाता: राज्य स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) द्वारा शिक्षक नियुक्ति की लिखित परीक्षा 7 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा नए नियमों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत ली जा रही है। आयोग ने परीक्षा से दो दिन पहले ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 35,726 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें कक्षा 9-10 के लिए 23,212 पद और कक्षा 11-12 के लिए 12,514 पद शामिल हैं। इस परीक्षा में लगभग 5.83 लाख अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं।

केवल योग्य और सत्यापित अभ्यर्थी होंगे शामिल

सूत्रों के अनुसार, इस बार परीक्षा में 17 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के आधार पर सीटों का विभाजन किया गया है। 2016 की परीक्षा में स्नातक स्तर पर 45 प्रतिशत अंक वाले अभ्यर्थियों को आवेदन की अनुमति थी, लेकिन बाद में यह नियम बदलकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य कर दिए गए। इससे कई उम्मीदवार परीक्षा से बाहर हो गए थे। इन अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने पुराने नियम के तहत उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी। इसके बाद आयोग को आवेदन पोर्टल दोबारा खोलना पड़ा। इसके साथ ही 6,000 से अधिक नियुक्तियों को लेकर चली धोखाधड़ी की जांच में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आयोग ने दागी उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। स्पष्ट कर दिया गया है कि अब केवल योग्य और सत्यापन में पास उम्मीदवारों को ही परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा।

राज्य सरकार ने कर ली है तैयारी

राज्य सरकार ने भी परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। नवान्न से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि भारी बारिश या बाढ़ की स्थिति में परीक्षा केंद्रों के पास जलजमाव न हो। साथ ही, उम्मीदवारों के सुचारु आवागमन के लिए पर्याप्त परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है। रेलवे विभाग को भी विशेष व्यवस्था करने के लिए सूचित किया जाएगा। किसी केंद्र में कोई समस्या आने पर सीधे एसएससी से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। यह परीक्षा राज्य की शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और भरोसा लौटाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT