टॉप न्यूज़

राशन वितरण प्रणाली का आधुनिकीकरण, तीन एप किए गए लांच

तीनों ऐप के नाम डिपो दर्पण, अन्न मित्र और अन्न सहायता है

नई दिल्ली : केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने डिपो दर्पण, अन्न मित्र और अन्न सहायता तीन एप का लोकार्पण किया। ये एप राशन डिपो और खाद्य वितरण का डिजिटलाइजेशन कर देंगे। मंत्रालय के सचिव संजय चोपड़ा ने कहा कि ये खाद्य वितरण प्रणाली को सशक्त, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाएगी।

डिपो दर्पण मोबाइल ऐप है। यह निगरानी करने वाले अधिकारियों को कहीं से भी किसी भी समय गोदाम के प्रदर्शन की निगरानी करने की सुविधा देगा। अन्न सहायता एप पर नागरिक शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अन्न मित्र एप सार्वजनिक खाद्य वितरकों, खाद्य निरीक्षकों और जिलाधिकारियों को राशन वितरण के लिए वास्तविक समय के कमांड सेंटर के रूप में कार्य करेगा।

SCROLL FOR NEXT