हुगली : देश में युद्ध की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल का आदेश जारी किया है। रिसड़ा विद्यापीठ स्कूल में गुरुवार को युद्धकालीन मॉक ड्रिल हुई। सायरन बजते ही छात्र बेंचों के नीचे छिप गए। बताया गया कि खुले स्थान पर हमला हो तो जमीन पर लेटकर कान ढक लेना चाहिए। सायरन बजते ही बेचों के नीचे छिप जाए। घायल होने पर कैसे किसी मित्र को प्राथमिक उपचार देकर उसे अस्पताल पहुंचाया जाए, यह भी अभ्यास कराया गया। शिक्षकों ने कहा कि अब पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है, जीवन रक्षा की सीख भी आवश्यक है। छात्र-छात्राओं ने भी माना कि ये अभ्यास उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा।