विधायक शौकत मोल्ला कैनिंग पूर्व में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए  
टॉप न्यूज़

विधायक शौकत मोल्ला ने चलाया जनसंपर्क अभियान

कैनिंग : कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला ने प्रतिदिन की तरह अपने विधानसभा क्षेत्र में शनिवार की सुबह झोड़ाेर मोड़ बाजार में चाय के दौरान आम लोगों के मध्य मे जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान विधायक ने आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें अविलंब दूर करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक को अपने करीब पाकर लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया। वहीं विधायक ने बंगाल के 2026 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में तृणमूल की सांगठनिक शक्ति को मजबूत करने की सलाह दी। इस मौके पर तृणमूल कर्मियों को तृणमूल सरकार की जनोन्मुखी योजनाओं का प्रचार करने की भी बात कही।


SCROLL FOR NEXT