कोलकाता: मुर्शिदाबाद के टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) पर तीखा हमला बोला है। कबीर का कहना है कि पार्टी की चुनावी जीत का पूरा श्रेय केवल ममता बनर्जी को जाता है, लेकिन पीके ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने नाम करने की कोशिश की।
कबीर के अनुसार, प्रशांत किशोर की रणनीतियाँ पहले ही बिहार में विफल हो चुकी हैं और उनका राजनीतिक आकलन बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा, टीएमसी की जीत की असली वजह ममता बनर्जी थीं। पीके की कोई भूमिका नहीं थी, फिर भी उन्होंने श्रेय लेने की कोशिश की। जनता का भरोसा और जनादेश पूरी तरह ममता के लिए था।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि राजनीतिक सलाहकार या रणनीतिकार बंगाल की राजनीति में निर्णायक भूमिका नहीं निभा सकते। उनके मुताबिक, मुख्यमंत्री की जनस्वीकृति और नेतृत्व क्षमता ही पार्टी की जीत की असली ताकत हैं।
हालांकि, हुमायूं कबीर ने दावा किया कि राज्य में मुसलमानों के भीतर असंतोष धीरे-धीरे बढ़ रहा है और यदि सत्तारूढ़ दल सावधान नहीं हुआ तो इसका असर बंगाल के आगामी चुनावों पर भी पड़ सकता है। कबीर के अनुसार, किसी समुदाय की उपेक्षा या तिरस्कार के परिणाम कितने गंभीर हो सकते हैं, यह बिहार के नतीजों से साफ हो चुका है। बंगाल भी इससे अछूता नहीं रह सकता।