विधायक असित मजुमदार 
टॉप न्यूज़

विधायक असित मजुमदार ने ड्रेन के ऊपर दुकान लगाने वालों को दी हिदायत

हुगली : हुगली स्टेशन से बंडेल तक जीटी रोड किनारे करीब चार सौ दुकानें हैं। सभी को जगह खाली करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने नोटिस जारी की है। चुंचुड़ा विधायक असित मजुमदार ने दुकानदारों के साथ बैठक कर 30 जून तक अपनी-अपनी दुकानें हटा लेने को कहा है। व्यापारियों को सूचित किया गया है कि नालडंगा, बंडेल कैलाशनगर इलाके में जल निकासी की समस्या को खत्म करने के लिए ड्रेन से हटना होगा। व्यापारियों ने कहा कि वे लंबे समय से यहां दुकान लगा रहे है और इसी से अपनी आजीविका चला रहे हैं। अगर हमें ऐसे अचानक हटा दिया जाएगा तो हम लोग कहां जाएंगे। इस संदर्भ में, भाजपा नेता सुरेश साव ने कहा, "जब रेलवे या केंद्र सरकार विकास कार्यों के लिए अतिक्रमण खाली करने को नोटिस जारी करती हैं तब विधायक विरोध कर पुनर्वास की मांग करते हैं। हम भी विधायक से दुकानदारों के लिए पुनर्वास की मांग करते हैं।


SCROLL FOR NEXT