सन्मार्ग संवाददाता
कूचबिहार : वामपंथी ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाए गए बंद का कूचबिहार जिले में मिलाजुला असर देखा गया। ऐसे में सुबह से निजी बसें नहीं चलने पर भी उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम की सरकारी बसें समय से ही चलीं। विभिन्न सरकारी दफ्तर भी खुले हुए थे। बाजार में सुबह दुकानें बंद रहीं लेकिन दोपहर बाद कुछ हिस्सों में दुकानें खुल गयीं। वहीं एक तरफ बंद को सफल बनाने के लिए बंद समर्थकों ने जुलूस निकाला वहीं दूसरी ओर बंद को असफल करने के उद्देश्य से तृणमूल कांग्रेस के मजदूर संगठन की तरफ से भी जुलूस निकाला गया। कूचबिहार शहर में सागर दिघी क्षेत्र में सरकारी ऑफिस वाले क्षेत्र में बंद समर्थकों के जुलूस को पुलिस ने रोक दिया। इसे लेकर पुलिस के साथ उनकी कहासुनी और धक्का मुक्की भी हुई। बाद में पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गयी। इनमें माकपा के कूचबिहार जिला सचिव अनंत राय भी शामिल थे। कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने बताया कि 11 बजे तक कुल 89 बंद समर्थकारी को गिरफ्तार किया गया।