हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरे केंद्रीय ट्रेड यूनियन के सदस्य 
टॉप न्यूज़

हुगली जिले में दिखा हड़ताल का मिला जुला असर

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का समर्थन कर जूट मिल को बंद करवाया

्र्र्र

हुगली : केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बुधवार को देशव्यापी बंद का हुगली के इलाकों में मिला जुला असर रहा। बांसबेड़िया में स्थित गैंजेस जूट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड और गैंजेस जूट प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों ने बंद का समर्थन कर हड़ताल को सफल बनाया। हालांकि सुबह से ही मिल गेट के सामने भारी संख्या में पुलिस तैनात थी। श्रमिक संगठन के नेताओं ने मजदूरों को धन्यवाद दिया। सीआईटीयू नेता जुल्फिकार अली, रणजीत राय, जूट मिल ट्रेड यूनियन के विश्वनाथ साहा, दिलीप साव, शुभेंदु सरकार, सरोज झा, कृष्णा यादव, जितेंद्र साव, एमडी.रुस्तम, ललन कुमार, शंकर दास, सपन मंडल सहित अन्य श्रमिक मौजूद थे। ट्रेड यूनियन नेताओं ने बताया कि श्रम कोड कानून को भंग करना होगा। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ सभी मजदूर एक है। जूट मिल के श्रमिकों ने बंद का समर्थन कर यह बता दिया। मजदूरों के हित के लिए आंदोलन जारी रहेगा। हुगली स्टेशन पर वामपंथियों और अन्य समर्थक दलों ने ट्रेन अवरोध किया जिससे यात्रियों को भारी परेशान हुई। एक यात्री नरेन दास के साथ बंद समर्थकों के साथ धक्का मुक्की भी हुई। आरपीएफ ने स्थिति को नियंत्रित किया। भद्रेश्वर श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल सहित जिले की अन्य मिलों में श्रमिक काम पर नहीं आये। चुंचुड़ा बस स्ट्रैंड पर बसें खड़ी रहीं जिससे यात्रियों को समस्या हुई। ऑटो और टोटो चलते दिखे। बलागढ़ थाना अंतर्गत जिराट मोड़ पर अवरोध किया गया। रिसड़ा -कोन्नगर के बीच में बंद समर्थक पटरी पर बैठ गए और अप -डाउन दोनों ओर से ट्रेनें रुक गईं। रेल अधिकारियों ने उन्हें पटरी से हटाया। पांडुआ स्टेशन पर पूर्व विधायक अमजद हुसैन के नेतृत्व में बंद के समर्थन में ट्रेन अवरोध किया गया। रेल अधिकारियों के हस्तक्षेप से प्रदर्शनकारियों को हटाया गया। रिसड़ा जयश्री टेक्सटाइल के श्रमिकों ने बंद का समर्थन कर गेट के सामने प्रदर्शन किया।

SCROLL FOR NEXT