टॉप न्यूज़

मिठाखारी से नमुनाघर जंक्शन तक सड़क की दुर्दशा: अंडमान कांग्रेस अध्यक्ष ने की तत्काल मरम्मत की मांग

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान निकोबार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंगालाल हालदार ने मिठाखारी से नमुनाघर जंक्शन तक सड़क की खराब हालत को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने अंडमान लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को औपचारिक पत्र लिखकर मिठाखारी जंक्शन से नमुनाघर जंक्शन तक सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है। पत्र में हालदार ने बताया कि "यह सड़क निवासियों, दैनिक यात्रियों और खासकर हाल ही में स्कूल शुरू होने वाले बच्चों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, टूटे हिस्से और असमान सतहें दुर्घटना का खतरा पैदा कर रही हैं, जो दोपहिया सवारों और पैदल यात्रियों के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि यह सड़क की हालत न केवल असुविधा पैदा कर रही है, बल्कि धूल भरी सवारी से स्वास्थ्य समस्याएं और दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं। हालदार ने से इस महत्वपूर्ण मार्ग की तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य शुरू करने की अपील की, ताकि स्कूली बच्चों, दफ्तर जाने वालों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि विभाग जनता की वैध मांग पर त्वरित कार्रवाई करेगा और देर किए बिना उचित कदम उठाएगा।

SCROLL FOR NEXT