मंत्री बेचाराम मन्ना  
टॉप न्यूज़

सब्जियों की सप्लाईचेन पर मंत्री का स्पष्ट संदेश

आपदा में नहीं टूटेगी सप्लाईचेन : सब्जियों की पहुंच पर सरकार की पैनी नजर

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बाढ़ और भूस्खलन ने जनजीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। ऐसे समय में सबसे बड़ी चिंता आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बनाए रखना है, विशेषकर सब्जियों और आलू की। राज्य सरकार की तत्परता से कृषि विपणन विभाग हालात पर करीबी नजर रखे हुए है। सप्लाईचेन में किसी प्रकार की रुकावट न आए, इसके लिए प्रिंसिपल सेक्रेटरी ओंकार सिंह मीणा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात हैं। कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने सन्मार्ग से खास बातचीत में कहा कि समतल इलाकों से सब्जियों की आपूर्ति पहाड़ी क्षेत्रों में की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो। अगर आपदा में कोई स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कालीपूजा और छठ तक बाजार दर पर क्या कहा मंत्री ने

मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि वर्तमान में सब्जी और आलू की कीमतें नियंत्रण में हैं। हालांकि बाजार दर पर विभाग की नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा को लेकर खास योजना है। लोगों पर किसी तरह का बाजार दर का दबाव नहीं बढ़ने देंगे। उन्होंने दावा किया कि पिछले 3 सालों में दर में वृद्धि नहीं हुई है।

मुख्य बातें एक नजर में

आपदा में नहीं टूटेगी सप्लाईचेन : सब्जियों की पहुंच पर सरकार की पैनी नजर

आपदा में अवसर नहीं, कार्रवाई तय : मंत्री ने दी सख्त चेतावनी

नॉर्थ बंगाल में सब्जियों की किल्लत नहीं होने देंगे: कृषि विपणन विभाग अलर्ट

प्रशासनिक टीम मैदान में, हर हाल में बरकरार रहेगी सप्लाईचेन

छठ पूजा तक बाजार दर पर पैनी नजर

कोलकाता में भी सब्जियों के बाजार दर पर नजर

SCROLL FOR NEXT