बीरबाहा हांसदा 
टॉप न्यूज़

कॉलेज का फंड धार्मिक कार्यक्रम में खर्च नहीं किया जा सकता : बीरबाहा हांसदा

धार्मिक आयोजन के लिए कॉलेज ने फंड देने से किया इनकार

कोलकाता : झाड़ग्राम के माणिकपाड़ा स्थित एक कॉलेज पर धार्मिक कार्यक्रम के लिए 40,000 रुपये देने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। आयोजकों का दावा है कि गीता पाठ व धार्मिक आयोजन के लिए कॉलेज से आर्थिक सहयोग मांगा गया था, लेकिन राशि नहीं दी गई।

कॉलेज की गवर्निंग बॉडी (जीबी) की अध्यक्ष और राज्य की वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने स्पष्ट रूप से कहा कि कॉलेज का फंड छात्रों की पढ़ाई, शैक्षणिक ढांचे और संस्थान के विकास के लिए होता है। इसे किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में खर्च नहीं किया जा सकता।

सूत्रों के अनुसार, माणिकपाड़ा में आगामी 27 जनवरी “हिंदू महोत्सव एवं सामूहिक गीता पाठ” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय सनातनी एकता मंच के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। आम लोगों को धार्मिक-सांस्कृतिक सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है। इस इवेंट के आयोजन के लिए यह रकम कॉलेज से मांगी गई थी, लेकिन मना कर दिया गया।

बीरबाहा ने कहा, मुझे पता नहीं किसने यह पैसा मांगा, लेकिन कॉलेज का पैसा विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए है। धार्मिक या किसी अन्य गैर-शैक्षणिक गतिविधि के लिए इस धन का उपयोग नियमों के खिलाफ है। इसलिए राशि देने का सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने यह भी कहा, इस तरीके से किसी शिक्षा प्रतिष्ठान से पैसा वसूली करना अनैतिक और असंवैधानिक हैं। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई है। फिलहाल, मामले को लेकर कॉलेज और आयोजकों के बीच मतभेद बना हुआ है।

SCROLL FOR NEXT