टॉप न्यूज़

Milkipur By Election Result 2025 : भाजपा ने सपा को दिया झटका

सपा को बड़ा झटका

नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद पीछे चल रहे हैं। 17वें दौर की गिनती तक चंद्रभानु पासवान 87,935 वोटों के साथ 42,071 मतों की बढ़त पर हैं।

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जो 2022 के विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक रहा। यह उपचुनाव सपा और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से अहम अयोध्या जिले का हिस्सा है।

मिल्‍कीपुर सीट से 10 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन प्रमुख मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है। इसमे भी बीजेपी सपा से कई गुना आगे जाती ‌दिख रही है। यह सीट तब खाली हुई जब अवधेश प्रसाद ने पिछले साल अयोध्या लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) इस उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है, जबकि कांग्रेस ने अपनी गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन किया है। वहीं, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।

सपा जहां इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा इस चुनाव को जीतकर फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने ‌की कोशिश कर रही है। साल 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा मिल्कीपुर के रूप में एकमात्र सीट हारी थी।

SCROLL FOR NEXT