सांकेतिक फोटो  
टॉप न्यूज़

चेन्नई में बंगाल के प्रवासी मजदूर की मौत

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

डायमंड हार्बर : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप निवासी एक और प्रवासी मजदूर की चेन्नई में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीकांत बेरा (42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मंदिरतल्ला घाट क्षेत्र का रहने वाला था। परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य लक्ष्मीकांत छह महीने पहले अधिक कमाई की उम्मीद में चेन्नई गए थे। वहां वे राजमिस्त्री का काम करते थे, लेकिन अतिरिक्त आय के लिए ट्रक से पत्थर उतारने का जोखिम भरा काम भी स्वीकार कर लिया था। मंगलवार देर रात चेन्नई के एक निर्माण स्थल पर यही अतिरिक्त काम उनकी जान ले गया। सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मीकांत भारी पत्थरों से लदे ट्रक को खाली कर रहे थे। अचानक एक बड़ा पत्थर संतुलन बिगड़ने से उनपर जा गिरा। मौके पर मौजूद साथी मजदूरों ने चीख-पुकार मचाई और उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना चेन्नई पुलिस को दी गई, जिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव में कोहराम और परिवार की गुहार

बुधवार सुबह जब मौत की खबर गांव पहुंची, तो मंदिरतल्ला घाट में कोहराम मच गया। लक्ष्मीकांत की पत्नी सदमे में हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी और रिश्तेदारों ने बताया कि लक्ष्मीकांत बहुत मेहनती था। गांव में खेती से गुजारा मुश्किल था, इसलिए उसने चेन्नई जाने का फैसला किया। उसकी मां ने बताया, “हर महीने 10-12 हजार रुपये भेजता था। बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च उसी से चलता था। अब हमारा सहारा छिन गया।” स्थानीय पंचायत सदस्य ने बताया कि सागरद्वीप से हर साल सैकड़ों मजदूर चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में काम की तलाश में जाते हैं। लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी और बीमा की कमी के कारण ऐसे हादसे आम हैं। लक्ष्मीकांत के शव को चेन्नई से गांव लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिवार ने राज्य सरकार से आर्थिक मदद और जांच की मांग की है।

SCROLL FOR NEXT