टॉप न्यूज़

MI vs LSG : कौन सी टीम बनाएगी टॉप - 4 में जगह

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों टीमों प्लेऑफ में जाने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं

मुंबई - आईपीएल 2025 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच इससे पहले भी एक मुकाबला हुआ था, जिसमें लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से हराया था। मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व ऋषभ पंत कर रहे हैं। दोनों टीमों में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो कुछ ही गेंदों में मैच का पूरा नतीजा बदलने की ताकत रखते हैं।

मुंबई और लखनऊ के हैं बराबर अंक

फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों के 10-10 अंक हैं। नेट रन रेट के आधार पर मुंबई (0.673) पांचवें स्थान पर है, जबकि लखनऊ (माइनस 0.054) छठे पायदान पर है। आज का मुकाबला जीतने वाली टीम टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी और उसके खाते में 12 अंक हो जाएंगे।

शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले चारों मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है। टीम के लिए रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अहम योगदान दिया है, और वे अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। उनके साथ ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वहीं, मिचेल सेंटनर को भी टीम में शामिल किए जाने की संभावना है।

लखनऊ की बल्लेबाजी में है धार

लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ एडन माक्ररम और निकोलस पूरन हैं। आयुष बडोनी और डेविड मिलर ने भी समय-समय पर उपयोगी पारियां खेलकर टीम को मजबूत किया है। निचले क्रम पर अब्दुल समद तेजतर्रार बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव और आवेश खान की तिकड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। साथ ही रवि बिश्नोई को भी टीम में मौका मिलने की संभावना है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस: रेयान रिकेल्टन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिसं यादव, अब्दुल समद। 

SCROLL FOR NEXT