कोलकाता : रविवार यानी 18 मई को ग्रीन लाइन-2 (हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड) पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते पूरे दिन मेट्रो सेवाएं बाधित रहेंगी। इस रूट पर किसी भी प्रकार की मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, ब्लू लाइन पर सामान्य सेवाएं जारी रहेंगी। मेट्रो रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है और यात्रियों से सहयोग की अपील की है।