डीएम सुमित गुप्ता बैठक को संबोधित करते हुए  
टॉप न्यूज़

जीबीडीए के विकास कार्यों को लेकर हुईं बैठक

दक्षिण 24 परगना : दक्षिण 24 परगना जिला शासक सुमित गुप्ता की अध्यक्षता में गंगासागर बकखाली डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीबीडीए) को लेकर बुधवार को 22 वीं बैठक हुईं। इस बैठक के दौरान जीबीडीए के अधिकारियों ने जीबीडीए के विकास कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया। जीबीडीए के कार्रकारी अधिकारी निलांजन तरफदार ने बताया कि गत वर्षों की तुलना में 2024-2025 आर्थिक वर्ष के दौरान जीबीडीए ने 36 लाख रुपये मुनाफा अर्जित की है। आगे उन्होंने कहा कि जीबीडीए वर्षों की तुलना कार्य बेहतर कार्य है। इस मौके पर जीबीडीए के चेयरमैन श्रीमंत माली, विधायक जयदेव हालदार, बीडीओ सागर कन्हैया कुमार राय, काकद्वीप के एसडीओ और कई आला अधिकारी मौजूद थे।


SCROLL FOR NEXT