बैठक के दौरान मौजूद सांसद बापी हालदार, साथ में हैं रायदीघी के विधायक अलोक जलदाता 
टॉप न्यूज़

रायदीघी में पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव के लिए बैठक

काकद्वीप : मथुरापुर के सांसद बापी हालदार ने बंगाल में पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव व फर्जी मतदाताओं के मुद्दे को लेकर एक बैठक गई। सांसद बापी हालदार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देशानुसार, फर्जी मतदाताओं के संबंध में "बंगाल के वोटों की रक्षा" पर चर्चा की गई। इस मौके पर मंदिर बाजार विधानसभा के विधायक जय देव हालदार और रायदीघी विधानसभा के विधायक डॉ. आलोक जलदाता सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।


SCROLL FOR NEXT