टॉप न्यूज़

जयपुर में भी मेरठ जैसा कांड!, पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या

जयपुर के अजमेर जिले का है मामला

जयपुर : अजमेर जिले में अपने पति की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। अजमेर की जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि मंगलवार को नसीराबाद के पास मस्तान चीता का शव मिला। जांच के बाद उसकी पत्नी जनता (29) और बशीर खान (29) को गिरफ्तार किया गया। जनता और बशीर खान एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे। कुछ समय पहले वह उसके साथ भाग गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जनता ने अपने प्रेमी बशीर के साथ मिलकर मस्तान को खत्म करने की साजिश रची। बशीर ने उसे सोमवार शाम नसीराबाद रोड के पास बुलाया। जब दोनों मिले तो उन्होंने साथ में शराब पी। साजिश के मुताबिक बशीर ने कम शराब पी और मस्तान को ज्यादा शराब पिलाई। मस्तान के नशे में धुत होने पर बशीर ने चाकू से उसका गला रेत दिया लेकिन अधिक नशे में होने के कारण मस्तान अपना बचाव नहीं कर सका।

SCROLL FOR NEXT