सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज दोल उत्सव के अवसर पर रंगों के इस उल्लासमय पर्व के दौरान पूर्व रेलवे ने हावड़ा और सियालदह डिविजन में 100 से अधिक ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी दी है। इस दिन विशेष रूप से हावड़ा-सियालदह डिविजन में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कई ट्रेनें मुख्य रूप से सुबह के समय रद्द की गई हैं। चूंकि दोल उत्सव राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जा रहा है। इस कारण से यात्रियों का दबाव कम होगा
ट्रेनों के रद्द होने वाले रूट्स
रेलवे सूत्रों के अनुसार, सियालदह और हावड़ा डिविजनों में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। सियालदह डिविजन में दक्षिण शाखा और मुख्य लाइन पर सुबह की कई ट्रेनें रद्द की गई हैं, जिनमें सियालदह-बर्दवान, सियालदह-राणाघाट, राणाघाट-गेदे, राणाघाट-शांतिपुर, सियालदह-शांतिपुर, राणाघाट-कृष्णानगर जैसे रूट्स शामिल हैं। इसके अलावा सियालदह से कई लोकल ट्रेनें जैसे बरुईपाड़ा, डायमंड हार्बर, माजेरहाट, कैनिंग आदि भी रद्द कर दी गई हैं। कुल मिलाकर 100 से अधिक ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। वहीं, हावड़ा डिविजन में भी स्थिति खराब है। हावड़ा-बर्दवान, हावड़ा-बंडेल, हावड़ा-सेवड़ाफुली, हावड़ा-तारकेश्वर, बर्दवान-कटवा और नैहाटी-बंडेल जैसे रूट्स पर भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। इन रद्द की गई ट्रेनों से यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है।
आरक्षित टिकट काउंटरों के खुलने का समय भी बदला
रेलवे ने यह भी घोषणा की है कि सियालदह और हावड़ा डिविजनों में एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए आरक्षित टिकट बुकिंग काउंटरों का समय भी बदला गया है। अब ये काउंटर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जाएंगे। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव महोत्सव के कारण किया गया है। इस रद्द ट्रेन सेवा के कारण यात्रियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन रेलवे ने यह कदम दोल उत्सव के दौरान सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।