टॉप न्यूज़

मालदह की कई सड़कें हैं बदहाल, लोगों ने की मरम्मत कराने की मांग

लोगों का आरोप : पाइप बिछाने का काम 8 महीने पहले हुआ था, लेकिन सड़कों में अब भी हैं बड़े-बड़े गड्ढे

सन्मार्ग संवाददाता

मालदह : जल जीवन मिशन परियोजना के तहत पाइप बिछाने का काम करीब 8 महीने पहले पूरा हो गया था, लेकिन सड़क में अब भी बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को सड़क पर चलने के दौरान दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि पीएचई विभाग ने सड़क की मरम्मत के लिए संबंधित प्रखंड प्रशासन के बीडीओ को आवेदन दिया है, लेकिन कोई काम नहीं हुआ है। स्थानीय निवासी खुद ही पहल कर जमीन से मिट्टी काटकर सड़क की मरम्मत करने का काम कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के मुखिया ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया है। यह तस्वीर गाजोल प्रखंड के गाजोल 2 नंबर ग्राम पंचायत के फतेहपुर इलाके की है। बता दें कि फतेहपुर, मिर्जापुर रानीपुर, गाजोल 2 नंबर ग्राम पंचायत समेत कई गांवों में मुख्य सड़क पर जल जीवन मिशन परियोजना का पाइप बिछाने का काम किया गया था। करीब आठ महीने होने को हैं, लेकिन अब भी सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं जिससे तीनों गांवों के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत की मुखिया ने यह कहा

गाजोल 2 नंबर ग्राम पंचायत की भाजपा मुखिया उर्मिला राजबंशी ने बताया कि करीब 10 किलोमीटर सड़क में गड्ढे भरने का काम करीब आठ महीने पहले पूरा हो गया था, लेकिन अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। हमने ब्लॉक प्रशासन को इसकी जानकारी दी है, लेकिन कोई काम नहीं हुआ है। इसलिए आज हम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खुद मिट्टी काटकर उन गड्ढों को भर रहे हैं। मानसून आने वाला है, जिससे सड़क की हालत और खराब हो जाएगी, ऐसे में हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि मानसून से पहले सड़कों में बने गड्ढों को ठीक किया जाए। इलाके की 10 किलोमीटर सड़क काफी महत्वपूर्ण है। इस सड़क का उपयोग प्राथमिक विद्यालय, हातिमारी हाई स्कूल, हातिमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए किया जाता है। 

यह कहा स्थानीय निवासियों ने

स्थानीय निवासी माणिक सरकार ने कहा कि हमने इस सड़क के बारे में पीएचई कार्यालय प्रखंड प्रशासन को सूचित किया था, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ, जिस कारण इसकी हालत इतनी खराब है। हमने खुद सड़क की मरम्मत का बीड़ा उठाया है। हमने फिलहाल मिट्टी काटकर इन गड्ढों को भर दिया है। अगर आने वाले दिनों में इस सड़क की पूरी तरह मरम्मत नहीं की गई तो हम आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। इस घटना को लेकर राजनीतिक दबाव शुरू हो गया है। तृणमूल संचालित गाजोल पंचायत समिति के अध्यक्ष मोजम्मल हुसैन ने कहा कि वास्तव में विपक्षी राजनीतिक दल सरकार के अच्छे काम को कभी नहीं देख सकते हैं। हमारा पीएचई विभाग जल जीवन मिशन परियोजना पर अच्छा काम कर रहा है। कुछ अधूरे काम हैं जिन्हें हम बहुत जल्द पूरा कर लेंगे। बहरहाल, गाजोल ग्राम पंचायत 2 के फतेहपुर इलाके में आज जो घटना हुई, जिसमें भाजपा अध्यक्ष मिट्टी काटकर डाल रहे हैं, दरअसल यह भाजपा अध्यक्ष द्वारा मीडिया में अपनी तस्वीर खिंचवाने का प्रयास है। गाजोल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक चिन्मय बर्मन ने कहा कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन परियोजना से राज्य सरकार को पैसा मिलने के बाद राज्य सरकार जल जीवन परियोजना को जल सपनों के रूप में पूरे राज्य में चला रही है। जब पाइपलाइन पर काम करने की बात आई, तो उसने सड़क में गड्ढे खोद दिए हैं। कई जगहों पर दोबारा पाइप नहीं बिछाए गए हैं। अगर इन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, तो मानसून के दौरान ये आम लोगों के आवागमन के लायक नहीं रह जाएंगी।

गाजोल ब्लॉक बीडीओ सुदीप्त विश्वास ने कहा कि इस सप्ताह, जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार, हमने पीएचई विभाग के साथ बैठक की है। मुझे इस मामले की जानकारी मिली है और मैं इस समस्या के बारे में पीएचई विभाग को सूचित करूंगा। हमारा सख्त निर्देश है कि पीएचई विभाग बहुत जल्द उन सड़कों को ठीक करे, जिनमें पाइप बिछाने के दौरान गड्ढे हो गए हैं।

SCROLL FOR NEXT