मणिशंकर अय्यर 
टॉप न्यूज़

‘कोई देश पाक को पहलगाम हमले का दोषी नहीं मान रहा’

पहलगाम हमले पर मणिशंकर ने कहा : हम छाती पीटकर कह रहे पाकिस्तान जिम्मेदार पर दुनिया मानने को तैयार नहीं

नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर सवाल उठाकर एक बार फिर राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत वैश्विक समुदाय को पाकिस्तान के खिलाफ ठोस सुबूत देने में विफल रहा है।

किसी ने प्रतिनिधिमंडलों की बात नहीं मानी

अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में बने वाले अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारे सांसद पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने दुनिया भर में गये लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं मानी। हम इकलौते हैं, जो अपनी छाती पीट-पीटकर कहते हैं कि हाय-हाय पाकिस्तान जिम्मेदार है लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख दुनिया को बताने के लिए 33 देशों में 7 प्रतिनिधिमंडल भेजे। प्रतिनिधिमंडलों में 59 सदस्य थे, जिनमें 51 नेता और 8 राजदूत शामिल थे। मोदी ने 10 जून को विदेश से लौटे प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की थी। इसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी भी शामिल थे। अय्यर ने कहा कि भारत की ओर से भेजे गये प्रतिनिधिमंडलों ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया।

अमेरिका भी नहीं मान रहा

उन्होंने कहा कि इजरायल को छोड़कर कोई भी ऐसा देश नहीं है जो कहे कि पहलगाम आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान है। पहलगाम आतंकी हमले के दो दिन के अंदर यूएन सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक हुई, जिसमें चीन एक स्थायी सदस्य है और पाकिस्तान अस्थायी सदस्य है। बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गयी लेकिन यह नहीं बताया कि इसके पीछे कौन है। अय्यर ने कहा कि अमेरिका ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

SCROLL FOR NEXT