दंतेवाड़ा के जंगलों में छापेमारी के दौरान सुरक्षा बल के जवान dantewara
टॉप न्यूज़

Manipur Encounter: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार उग्रवादी ढेर

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में तड़के एक अभियान के दौरान यह घटना घटी

इंफाल: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक प्रतिबंधित संगठन के चार उग्रवादियों को मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) के हथियारबंद सदस्यों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर जिले के हेंगलेप उप-मंडल के अंतर्गत खानपी गांव में सुबह लगभग साढ़े पांच बजे एक अभियान शुरू किया गया।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान सेना के जवानों और उग्रवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के दौरान कम से कम चार उग्रवादी मारे गए, जबकि कई अन्य मौके से भाग गए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

रक्षा विभाग के एक बयान में भी कहा गया है कि चार नवंबर की सुबह उग्रवादियों ने चुराचांदपुर से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में खानपी गांव में एक खुफिया आधारित अभियान के दौरान सेना की टुकड़ी पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों और यूकेएनए के हथियारबंद सदस्यों के बीच हुई गोलीबारी में प्रतिबंधित समूह के चार कैडर को मार गिराया गया। आसपास के इलाकों में तलाशी जारी है।

गौरतलब है कि यूकेएनए एक गैर-एसओओ (Suspension of Operation) उग्रवादी संगठन है, जो मणिपुर में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से केंद्र, राज्य सरकार और उग्रवादी समूहों के बीच हुए समझौते का हिस्सा नहीं है।

बीते कुछ दिनों में इस संगठन की तरफ से कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। यूकेएनए पर हाल के दिनों में गांव प्रमुख की हत्या, स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने और क्षेत्रीय समनव्यता भंग करने के आरोप लगाए गए हैं। इसके मद्देनज़र सेना की यह कार्यवाई थी जिसमें सेना को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

SCROLL FOR NEXT