टॉप न्यूज़

नवान्न अभियान की वजह से मंगला हाट रहा बंद

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सोमवार को बेरोजगार शिक्षकों के नवान्न अभियान को लेकर हावड़ा का मंगला हाट बंद रहा। इस दिन मंगला हाट पर अभियान का काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा। यह मंगला हाट सप्ताह में सिर्फ दो दिन सोमवार और मंगलवार को खुलता है। यहां लगभग 5,000 से भी अधिक दुकानें हैं। नवान्न अभियान को लेकर मार्केट पूरी तरह से बंद था। इससे यहां के दुकानदारों काे काफी नुकसान झेलना पड़ा। उन्हें आर्थिक तौर पर काफी ज्यादा घाटा हुआ है। हालांकि स्थिति को देखते हुए यह बताना भी मुश्किल है कि आज यानी मंगलवार को यहां दुकानें खुलेंगी या नहीं। बता दें कि मंगला हाट हावड़ा का काफी पुराना और प्रसिद्ध मार्केट है।

SCROLL FOR NEXT