टॉप न्यूज़

ठग सुंदरी के चक्कर में फंसकर गंवा दिये 72.40 लाख रुपये

फॉरेक्स ट्रेडिंग के जरिए लाभ दिलाने के नाम पर की गयी ठगी

कोलकाता : महानगर में सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती करना और उसपर भरोसा कर फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। आरोप है कि युवती ने अपनी सुंदरता और लुभावनी बातों के जाल में फंसाकर व्यक्ति से 72.40 लाख रुपये ठग लिये। घटना को लेकर ठगी के शिकार हुए धर्मराज पाल ने अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति धर्मराज पाल ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती दरिका शेन नामक युवती से हुई थी। बाद में महिला ने उसे अपना फोन नबंर दिया। वह महिला से वाट्सऐप पर बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान महिला ने उससे कहा कि फॉरेक्स मार्केट में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलेगा। महिला की बातों में आकर उसने एक ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद 6 मई को उसने ऐप के जरिए 50 हजार रुपये निवेश कर दिये। निवेश करने के कुछ घंटे बाद उसे काफी ज्यादा रिटर्न मिला। इसके बाद व्यक्ति ने ज्यादा मुनाफा के लालच में उक्त ऐप के जरिए एक महीने के अंदर 72 लाख रुपये निवेश कर दिये। आरपो है कि निवेश करने के बाद 11 जून को जब उन्होंने ऐप के जरिए 10 हजार डॉलर निकालने की कोशिश की तो अपने अकाउंट को ब्लॉक पाया। जालसाजों ने रुपये निकालने के लिए उन्हें 37 लाख रुपये प्रॉफिट टैक्स के नाम पर जमा करने के लिए कहा था। इसके बाद अभियुक्तों की बातचीत और वेबसाइट पर संदह होने पर उन्होंने अपने दोस्त से बातचीत की। दोस्त से बातचीत करने पर उन्हें पता चला कि वह ठगी के शिकार हुए हैं। इसके बाद उन्होंने थाने में 72.40 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT