टॉप न्यूज़

मेट्रो ट्रेन की टक्कर से वृद्ध की मौत

शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन की घटना

कोलकाता : श्यामपुकुर थानांतर्गत शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक का नाम समीर कुमार मोदक (65) है। वह उत्तर 24 परगना के हालीशहर का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 8.20 बजे शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन के अंदर एक वृद्ध शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म के किनारे खड़ा था। आरोप है कि तभी दमदम की तरफ जा रही ट्रेन की टक्कर से वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया। हादसे में वृद्ध को गंभीर चोट आयी। उसे उद्धार कर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

SCROLL FOR NEXT