कोलकाता: एसएसकेएम अस्पताल को आज मिल रहा है एक नया आधुनिक वुडबर्न वार्ड। मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नए ‘वुडबर्न 2’ वार्ड का औपचारिक उद्घाटन करेंगी। मुख्यमंत्री द्वारा नामकरण किया गया यह भवन ‘अनन्या’ कहलाएगा।
लगभग 66.63 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक भवन में 102 केबिन और 8 सुइट के साथ आधुनिक सीसीयू और ऑपरेशन सुविधा भी उपलब्ध होगी। पहले वुडबर्न वार्ड केवल वीआईपी मरीजों के लिए आरक्षित था, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के वाद अब यह सेवा आम लोगों के लिए भी खुली है।
‘पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप’ (पीपीपी) मॉडल पर चलने वाले इस वार्ड में पहले से ही तीन प्रकार के केबिन चालू हैं। अब नए ‘वुडबर्न 2’ के साथ इसमें और भी सुविधाएं जुड़ रही हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य सिंगल, डबल और सुइट जैसी सभी सुविधाएं सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध कराना है।