टॉप न्यूज़

Mamata-Subhendu : बुलाएंगे तो चाय पर आऊंगी, ममता ने शुभेंदु से कहा…

कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी का विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को जवाब, कहा कि आप बुलाएंगे तो आपके घर भी चाय पर आ सकती हूं। दरअसल, शुभेंदु ने सदन में यह कहा था कि ग्रेटर कुच बिहार की मांग करने वाले बीजेपी सांसद अनंत महाराज से सीएम हाल में उनके घर जाकर मिली थी और साथ में चाय पी थी। विधानसभा में शुभेंदु के मंतव्य पर सीएम ने कहा कि मेरे किए सौहार्द जरूरी है। आप भी अपने घर चाय के लिए बुलाएंगे तो आऊंगी।

SCROLL FOR NEXT