मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
टॉप न्यूज़

आपके खिलाफ भी हैं कई शिकायतें...

मुख्य चुनाव अधिकारी पर मुख्यमंत्री ने साधा निशाना

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को नवान्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, मुख्य चुनाव अधिकारी के खिलाफ भी कई शिकायतें हैं। मैं अभी सब कुछ नहीं कह रही, समय आने पर कहूंगी। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी सीमाएं पार नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने कई अधिकारियों को धमकाया है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विवाद तेज हो गया है। मुख्यमंत्री ने इस प्रक्रिया को एनआरसी की साजिश बताते हुए कहा, यह एसआईआर नहीं, यह एनआरसी है। हम इसका तीव्र विरोध करते हैं। बाढ़ की स्थिति का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि लोग अपने दस्तावेज गंवा चुके हैं और ऐसे में जल्दबाजी में नाम हटाना अन्याय होगा।

ममता ने असम एनआरसी का उदाहरण देते हुए चेतावनी दी, आपने देखा है कि कैसे असम में हजारों हिंदू और राजवंशी समुदाय के लोगों के नाम हटाए गए थे। बंगाल में हम ऐसा नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री की इस दो-टूक चेतावनी से राज्य में चुनावी प्रक्रिया को लेकर सियासी पार चढ़ गया है।

SCROLL FOR NEXT