भगवान जगन्नाथ का मंदिर, दीघा 
टॉप न्यूज़

मोदी, मुर्मू तक पहुंच गया दीघा जगन्नाथ धाम का 'महाप्रसाद'

उपराष्ट्रपति सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्यों को भी भेजा जाएगा

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर दीघा के जगन्नाथ मंदिर का 'महाप्रसाद' अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास पहुंच गया है। सूत्रों का दावा है कि यह 'महाप्रसाद' दिल्ली स्थित राज्य प्रशासनिक कार्यालय बंग भवन से आधिकारिक स्तर पर 7 लोक कल्याण मार्ग और रायसीना हिल्स तक पहुंचाया गया है। पता चला है कि देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के अलावा कई अन्य विशिष्ट गणमान्य के पास भी महाप्रसाद पहुंचने की खबर है। नवान्न सूत्रों के अनुसार, 'महाप्रसाद' को सर्वोच्च न्यायालय और विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को भी भेजा गया है। इसे उपराष्ट्रपति सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्यों को भी भेजा जाएगा। सूत्रों का यह भी दावा है कि यह 'महाप्रसाद' विपक्षी दलों के शीर्ष प्रतिनिधियों तक भी पहुंचाया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया। उसी दिन मुख्यमंत्री ने कहा था कि भगवान जगन्नाथ की तस्वीर और 'महाप्रसाद' बंगाल के हर घर तक पहुंचाया जाएगा। देश के प्रमुख लोगों को भी 'महाप्रसाद' भेजा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी राज्य के सूचना एवं संस्कृति विभाग को दी गई। नवान्न सूत्रों के अनुसार देशभर के प्रमुख लोगों की सूची तैयार कर उन्हें 'महाप्रसाद' भेजने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अगले चरण में यह बंगाल के लोगों तक भी पहुंचेगा। इस दिन राज्य सचिवालय नवान्न के विभिन्न कार्यालयों में 'महाप्रसाद' वितरित किया गया। यह प्रक्रिया अगले दो दिनों तक जारी रहेगी।


SCROLL FOR NEXT