CM Mamata Banerjee 
टॉप न्यूज़

अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: ममता

सीएम ने मंत्रिमंडल की बैठक में दिया संदेश

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अन्य राज्यों में बांग्लाभाषी लोगों पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह अन्याय किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को लेकर 16 जुलाई को राज्यभर में शांतिपूर्ण विरोध मार्च की घोषणा की है। पता चला है कि सोमवार को नवान्न में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, यह अत्यंत दुखद और निंदनीय घटना है। बंगाल के लोगों के साथ हम खड़े हैं। अब समय आ गया है कि देशभर में इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई जाए। ममता ने सवाल किया कि जब बंगाल में लगभग डेढ़ करोड़ लोग अन्य राज्यों से आकर शांतिपूर्वक रहते हैं, तो फिर बंगाल के मात्र 22.5 लाख लोग जो महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा जैसे राज्यों में रहते हैं, उनके साथ ऐसा बर्ताव क्यों? मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि 16 जुलाई का विरोध मार्च किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं, बल्कि बंगाल की अस्मिता और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने अपील की कि गांव से लेकर शहर तक, हर क्षेत्र से लोग इस आंदोलन में हिस्सा लें। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरना अब जरूरी हो गया है।

SCROLL FOR NEXT