कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को न्यूटाउन में दो महत्वपूर्ण आवास परियोजनाओं ‘निजन्न’ और ‘सुजन्न’ का उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न-मध्यम वर्ग के लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी हैं। साथ ही कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर बकाया के मुद्दे पर तीखा हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा, केंद्र सरकार घर बनाने के लिए एक पैसा नहीं देती। इसलिए राज्य सरकार ने अपने खर्चे पर ही यह आवासीय परियोजना शुरू की है। हम बंगाल के विकास के लिए किसी का मुंह नहीं देखेंगे। करीब 7 एकड़ जमीन पर बने इन आवासों में आधुनिक सुविधाएं, सुरक्षित और हरित वातावरण, बच्चों के लिए पार्क और मनोरंजन के साधन मौजूद रहेंगे। ‘निजन्न’ में 300 वर्गफुट के 410 एक बीएचके फ्लैट होंगे, जबकि ‘सुजन्न’ में 620 से 730 वर्गफुट के 730 दो बीएचके फ्लैट बनाए गए हैं। कुल फ्लैटों की संख्या है 1210 है।
बकाया लेकर केंद्र पर बरसीं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बताया कि ये फ्लैट स्वछता के साथ लॉटरी के माध्यम से बाजार मूल्य से काफी कम दरों पर बेचे जाएंगे। पूरी परियोजना पर लगभग 290 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है, जिसमें जमीन राज्य सरकार ने नि:शुल्क उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री ने साथ ही अत्याधुनिक मल्टीस्टोरी पार्किंग कॉम्प्लेक्स ‘सुसंपन्न’ और बच्चों के लिए ‘तरन्न’ नामक मनोरंजन पार्क का भी उद्घाटन किया। पार्किंग कॉम्प्लेक्स में 8 मंजिला भवन में 1500 कारों की जगह होगी। ममता ने कहा, हमने ‘बांग्लार बाड़ी' योजना’ के तहत 45 लाख घर बनाए हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया। विकास के रास्ते में रोड़े अटकाने के बावजूद राज्य सरकार नहीं रुकी है। 'निजन्न’ और ‘सुजन्न’ उसका प्रमाण हैं। उन्होंने अंत में कहा कि मेरा एक ही मकसद है, हर किसी का खुद का एक घर हो।