कोलकाता : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। ढाका के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह करीब छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से बांग्लादेश की राजनीति में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं जननेत्री बेगम खालिदा जिया के निधन से मैं दुखी हूं। उनके शोकसंतप्त परिवार, मित्रों और राजनीतिक सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदना।” कोलकाता स्थित बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन में खालिदा जिया की स्मृति में श्रद्धांजलि और शोक संदेश लिखने की व्यवस्था की गई है। यह कार्यक्रम 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक निर्धारित समय पर होगा।