File Photo 
टॉप न्यूज़

समोसा-जलेबी पर चेतावनी नहीं मानेंगे: ममता

कहा, यह पूरी तरह से लोगों के खाद्य अधिकार में हस्तक्षेप है

कोलकाता: समोसा, जलेबी और लड्डू जैसे पारंपरिक खाद्य पदार्थों को लेकर हाल ही में केंद्र सरकार के अधीन स्वास्थ्य मंत्रालय के 'ऑयल एंड फैट बोर्ड' द्वारा जारी की गई एक सलाह को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि राज्य सरकार इस तरह की किसी सलाह को मान्यता नहीं देगी। मुख्यमंत्री ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से कहा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के बाद अब समोसा और जलेबी खाना मना है। यह पश्चिम बंगाल सरकार की कोई अधिसूचना नहीं है और हम इसे लागू भी नहीं करेंगे। यह पूरी तरह से लोगों के खाद्य अधिकार में हस्तक्षेप है। ममता ने यह भी कहा कि ये पारंपरिक व्यंजन केवल बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोकप्रिय हैं और लोगों की संस्कृति एवं भावनाओं से जुड़े हैं। इस बीच, बढ़ते विवाद को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि जलेबी, लड्डू और समोसा जैसे खाद्य पदार्थों को लेकर केवल स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां सुझाई गई थीं, कोई औपचारिक प्रतिबंध या निर्देश नहीं जारी किया गया। मंत्रालय ने मीडिया से इस मामले में भ्रम फैलाने से बचने की अपील की है।

SCROLL FOR NEXT