कोलकाता : भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों के साथ लगातार उत्पीड़न का आरोप तृणमूल लगा रही है। अब इसके प्रतिवाद में तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी 16 जुलाई को सड़क पर उतर रही हैं। यह प्रतिवाद रैली बुधवार की दोपहर 1 बजे कॉलेज स्क्वायर से निकाली जायेगी जो कि डोरिना क्रासिंग पर जाकर खत्म होगी। इसी दिन जिलों में भी रैली निकाली जायेंगी।