टॉप न्यूज़

आज सड़क पर उतरेंगी ममता बनर्जी

जादवपुर 8-बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक विरोध रैली

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी आज शुक्रवार को सड़क पर उतरेंगी। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी शुक्रवार को दोपहर दो बजे जादवपुर 8-बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक विरोध रैली का नेतृत्व करेंगी। यह घोषणा तब की गयी है जब कुछ घंटे पहले यहां आई-पैक के दफ्तर पर ईडी के छापे के बीच बनर्जी यहां उसके (आई-पैक के) प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर अचानक पहुंच गयी थीं। तृणमूल ने ईडी की कार्रवाई को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया और कहा कि इसका उद्देश्य विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी को डराना है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसी तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक दस्तावेजों, हार्ड डिस्क और उसकी चुनाव रणनीति से जुड़े संवेदनशील डिजिटल डेटा को जब्त करने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने ईडी पर केंद्र के इशारे पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी को ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया। इधर, गुरुवार की शाम तृणमूल के कई नेता सड़क पर उतरे और प्रतिवाद जताया।

SCROLL FOR NEXT