मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
टॉप न्यूज़

5 जनवरी को सागरद्वीप में ममता बनर्जी

-गंगासागर मेला की तैयारियों का जायजा लेंगी मुख्यमंत्री

कोलकाता : पावन गंगासागर मेले की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं सागरद्वीप का दौरा करेंगी। नवान्न सूत्रों के अनुसार, वे 5 जनवरी को सागर पहुंचेंगी। वहां पहुंचते ही मुख्यमंत्री दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक करेंगी। इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा। निरीक्षण के बाद 6 जनवरी को उनके कोलकाता लौटने का कार्यक्रम है।

नवान्न के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट निर्देश दे चुकी हैं कि इस वर्ष गंगासागर मेले में किसी भी तरह की “वीआईपी संस्कृति” नहीं चलेगी। वीआईपी पास, अलग रास्ता या विशेष सुविधाएं नहीं होंगी, ताकि आम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इन निर्देशों के पालन की स्थिति और मेले की समग्र तैयारियों की जमीनी हकीकत परखने के लिए ही मुख्यमंत्री स्वयं सागरद्वीप जा रही हैं।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, बिजली, सफाई, यातायात और अस्थायी आवास की व्यवस्थाओं पर विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान मुख्मंत्री कपिलमुनि मंदिर में पूजा भी कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि गंगासागर मेला 10 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगा, जबकि 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान होगा। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मेले के सुरक्षित और सुचारु आयोजन के लिए इसे प्रशासन का “फाइनल रिव्यू” बताया।

SCROLL FOR NEXT