मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
टॉप न्यूज़

मंगल को महारैली, मतुआ समाज के लिए सड़कों पर उतरेंगी ममता बनर्जी

समुदाय के लिए दे सकती हैं महत्वपूर्ण संदेश

कोलकाता: SIR के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर सार्वजनिक आंदोलन के लिए तैयार हैं। मंगलवार 25 नवंबर को बनगाँव में उनकी बड़ी सभा और रैली की योजना बनाई जा रही है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, मंगलवार को बनगाँव के त्रिकोण पार्क में बड़ी सभा आयोजित होगी और चांदपाड़ा से ठाकुरबाड़ी तक 3 किमी लम्बी रैली निकाली जाएगी।

हाल ही में मुख्यमंत्री के निर्देश पर तृणमूल की बनगाँव सांगठनिक जिला अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य ममताबाला ठाकुर से राज्य के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने ठाकुरबाड़ी में मुलाकात की जिसमें मतुआ समुदाय की स्थिति और संभावित जनसंपर्क कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। ममताबाला ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल्द ही बनगाँव में सभा करना चाहती हैं और उसी उद्देश्य से ज्योतिप्रिय मल्लिक को भेजा गया था।

एसआईआर को लेकर मतुआ समुदाय के एक हिस्से में गहरा असंतोष और भय व्याप्त है। इसी मुद्दे को लेकर ममताबाला ठाकुर और उनके समर्थकों ने ठाकुरनगर में आमरण अनशन शुरू किया था, जिसके दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ गई।

समुदाय का आरोप है कि एसआईआर की प्रक्रिया से उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है और उनकी नागरिकता को लेकर शंकाएं पैदा हो रही हैं। इस तनावपूर्ण वातावरण में मुख्यमंत्री का बनगाँव दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT