मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  
टॉप न्यूज़

28 जनवरी को सिंगुर में ममता का शक्ति प्रदर्शन

मोदी की सभा के जवाब में ‘मेगा शो’

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया जनसभा के ठीक दस दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 28 जनवरी, बुधवार को सिंगुर में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी रैली करने जा रही हैं। राजनीतिक गलियारों में इसे मोदी की सभा के सीधे जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी राज्य के मंत्री और सिंगुर के स्थानीय नेता बेचाराम मन्ना को दी गई है, जो मैदान निरीक्षण से लेकर संगठनात्मक बैठकों तक लगातार तैयारियों में जुटे हैं।

सिंगुर का नाम बंगाल की राजनीति में खास महत्व रखता है। वर्ष 2006-07 के भूमि आंदोलन ने ही राज्य में सत्ता परिवर्तन की नींव रखी थी। हाल ही में मोदी ने इसी जमीन से कानून-व्यवस्था और विकास को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला था। हालांकि उद्योग को लेकर किसी ठोस घोषणा के अभाव में स्थानीय स्तर पर कुछ निराशा भी देखी गई, जिसका फायदा उठाने की रणनीति तृणमूल बना रही है।

पार्टी और नवान्न सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी इस मंच से केंद्र सरकार पर वित्तीय भेदभाव का आरोप दोहराएंगी और 100 दिन के काम तथा आवास योजना की राशि रोके जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाएंगी। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं को सामने रखते हुए ‘बांग्लार बाड़ी’ (बांग्ला आवास योजना) के तहत लगभग 16 लाख लाभार्थी परिवारों के बैंक खातों में सीधे धन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाने की संभावना है।

तृणमूल का लक्ष्य पीएम मोदी की सभा से भी बड़ी भीड़ जुटाने का है। इसके लिए आसपास के ब्लॉकों से समर्थकों को लाने की व्यवस्था की जा रही है, विशाल मंच तैयार हो रहा है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 28 जनवरी को सिंगुर का मैदान एक बार फिर राज्य की राजनीति का केंद्र बनेगा और केंद्र बनाम राज्य की जंग नए सिरे से तेज होगी।

SCROLL FOR NEXT