CM Mamata Banerjee 
टॉप न्यूज़

ममता ने भाजपा पर लगाया 'सांप्रदायिक वायरस फैलाने' का आरोप

कहा, 'बंगाल के दुश्मन' हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

मुर्शिदाबाद : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर देश में 'भारी सांप्रदायिक वायरस' फैलाने का आरोप लगाया और केंद्र से कथित 'नफरत और गंदी राजनीति' करने के बजाय देश की सीमाओं की रक्षा करने और पहलगाम आतंकवादी हमले से प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने का आग्रह किया। अप्रैल में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद सोमवार को पहली बार दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बचा रही है। प्रभावित परिवारों को उनसे मिलने से रोक रही है। मुख्यमंत्री ने हिंसा करने वालों को 'बंगाल का दुश्मन' करार दिया है। ममता ने कहा, 'मैं किसी समुदाय को दोष नहीं दूंगी। कुछ लोग धार्मिक नेता बनकर लोगों को धोखा दे रहे हैं। वे धर्म के नाम पर पाखंड की बातें करते हैं, अशांति पैदा करते हैं। वे बंगाल के दुश्मन हैं। यह दुश्मन ही हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।'

'जब मैं कुर्सी पर बैठती हूं तो मेरे लिए सभी धर्म समान हैं'

मुख्यमंत्री ममता ने सोमवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने और देश की सीमा की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में हाल की हिंसा से प्रभावित परिवारों को भगवा दल द्वारा उनसे मिलने से रोका जा रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की तीखी आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने हाल ही में मुर्शिदाबाद में इसके सदस्यों के दौरे के मद्देनजर पैनल की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाये। ममता ने आरोप लगाया, क्या एनएचआरसी ने मणिपुर और उत्तर प्रदेश का दौरा किया? वे मुर्शिदाबाद का दौरा करने में तत्पर थे। जिस तरह 2016 में नोटबंदी की घोषणा के एक दिन बाद ऑनलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म ने अखबारों में पहले पन्ने पर विज्ञापन दिये थे, उसी तरह हिंसा के तुरंत बाद एनएचआरसी मुर्शिदाबाद का दौरा करने में तत्पर था। इसलिए मैं कह रही हूं कि यह पहले से ही सुनियोजित था। उन्होंने दावा किया, 'अधिकांश साजिश का पर्दाफाश हो चुका है, मैं मीडिया के सामने इसका पर्दाफाश करूंगी। दुर्भाग्य से, कुछ मीडिया घराने झूठ फैलाने में भाजपा के हाथों की कठपुतली बन गए हैं।' सीएम ममता ने कहा, 'जब मैं राजनीति करती हूं या कुर्सी पर बैठती हूं तो मेरे लिए सभी धर्म समान हैं, सभी लोग समान हैं। मैं नहीं चाहती कि बंगाल में किसी समुदाय पर हमला हो। मुर्शिदाबाद में एक साजिश के कारण अशांति फैली है।'

अमित शाह पर भी साधा निशाना

ममता ने गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बिना भारत का 'कार्यवाहक प्रधानमंत्री' बताते हुए कहा कि लोगों को बांटने के बजाय देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का ध्यान रखें। उन्होंने कहा, गंदी और घटिया राजनीति मत कीजिए। मैं प्रधानमंत्री की बात नहीं कर रही हूं, बल्कि 'कार्यवाहक प्रधानमंत्री' की बात कर रही हूं। इस देश का 'कार्यवाहक प्रधानमंत्री' कौन है? मुझे नहीं पता। भाजपा इस सवाल का जवाब दे सकती है।' उन्होंने कहा, जब आप कुर्सी पर होते हैं, तो आप लोगों को विभाजित नहीं कर सकते।' ममता ने कहा, 'उस दिन बीएसएफ ने गोलीबारी क्यों की? मुझे लगता है कि अगर गोलीबारी नहीं हुई होती, तो अगले दिन यह घटना नहीं होती।'

SCROLL FOR NEXT