मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
टॉप न्यूज़

बांग्ला बोलना कोई अपराध नहीं : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि किसी को भी भाषा के आधार पर प्रताड़ित करना अस्वीकार्य है।

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : चुनावी माहौल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा-शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों पर हो रहे कथित अत्याचारों की कड़ी निंदा की है। शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी बयान में उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को उसकी भाषा के आधार पर प्रताड़ित करना अस्वीकार्य है। बांग्ला भाषा बोलना कोई अपराध नहीं हो सकता।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा-शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों के खिलाफ लगातार हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भयभीत, प्रताड़ित और पीड़ित प्रवासी परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। जहां-जहां इस तरह की घटनाओं में मौत हुई है, वहां पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया गया है।

मामले में छह लोग गिरफ्तार

ओडिशा के संबलपुर में 24 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के जंगीपुर क्षेत्र के सुती इलाके के एक युवा प्रवासी श्रमिक जुएल राणा की पीट-पीटकर हत्या की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद मुर्शिदाबाद जिले के कई प्रवासी श्रमिक ओडिशा से डर के कारण अपने घर लौट रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने सुती थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की है और अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच के लिए राज्य पुलिस की एक विशेष टीम ओडिशा भेजी गई है।

SCROLL FOR NEXT