कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को कोलकाता की सड़कों पर उतरीं और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ एक विरोध रैली का नेतृत्व किया। इस रैली में ममता बनर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी शामिल हुए।
3.8 किलोमीटर लंबी रैली
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एसआईआर की प्रक्रिया को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग द्वारा की गई "चुपचाप अदृश्य हेराफेरी" करार दिया है। मंगलवार अपराह्न अपने भतीजे और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ मुख्यमंत्री ने रेड रोड स्थित बीआर आंबेडकर की प्रतिमा से 3.8 किलोमीटर लंबी रैली शुरू की। यह मार्च रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर जोड़ासांको ठाकुर बाड़ी पर पहुंची जहां भारी तादाद में मौजूद पार्टी समर्थकों को पार्टी नेताओं ने संबोधित करना शुरू किया है।
हजारों की संख्या में समर्थक सड़क पर उतरे
ममता बनर्जी की विरोध रैली में हजारों की संख्या में तृणमूल समर्थक रैली मार्ग पर उमड़ पड़े। वे पार्टी के झंडे लहरा रहे थे। नारे लगा रहे थे और रंग-बिरंगे पोस्टर लिये हुए थे। कोलकाता की जिस-जिस जगह से ममता बनर्जी की रैली निकल रही है, वहां-वहां उनके समर्थक जोरदार आवाज बुलंद कर उनकी जयजयकार कर रहे हैं।
अभिषेक भी ममता बनर्जी के साथ
अपनी विशेष पहचान सफेद सूती साड़ी और चप्पल पहने बनर्जी ने रैली का नेतृत्व किया और बीच-बीच में बालकनी और फुटपाथों पर खड़े लोगों का अभिवादन करने के लिए रुकीं। मुख्यमंत्री के साथ ही अभिषेक बनर्जी ने भी भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री भी थे।