फाइल फोटो Munmun
टॉप न्यूज़

ममता बनर्जी का गणतंत्र की रक्षा के लिए सामूहिक सतर्कता की आवश्यकता पर जोर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और न्याय, स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व के मूल संवैधानिक मूल्यों के प्रति नयी प्रतिबद्धता का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने गणतंत्र की रक्षा के लिए ‘‘सामूहिक सतर्कता’’ की आवश्यकता पर जोर दिया।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और न्याय, स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व के मूल संवैधानिक मूल्यों के प्रति नयी प्रतिबद्धता का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने गणतंत्र की रक्षा के लिए ‘‘सामूहिक सतर्कता’’ की आवश्यकता पर जोर दिया।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नागरिकों से संविधान में निहित मूलभूत सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का आग्रह किया। विविधतापूर्ण समाज में सद्भाव का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को ‘‘बहुलता, विविधता, समावेशिता और सामाजिक सद्भाव’’ की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘आज मुझे वह पुरानी कहावत याद आ रही है: स्वतंत्रता की कीमत निरंतर सतर्कता है। मैं आज सभी से इस सतर्कता का पालन करने का आग्रह करती हूं। हमारा गणतंत्र और हमारा संविधान आज हमारी सामूहिक सतर्कता की मांग करते हैं।’’

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी ने इस दिन स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के सशस्त्र बलों और आम नागरिकों को सलाम किया।

SCROLL FOR NEXT