टॉप न्यूज़

अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया शोक, जांच की मांग की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले में हुए विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले में हुए विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। बनर्जी ने घटना की उचित जांच की भी मांग की।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अजित पवार के अकास्मिक निधन से स्तब्ध हूं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा उनके साथ सवार अन्य लोगों की आज सुबह बारामती में हुए भीषण विमान हादसे में मृत्यु हो गई। इस घटना से गहरे शोक में हूं। उनके परिवार, उनके चाचा शरद पवार जी सहित, तथा दिवंगत अजित के सभी मित्रों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

उन्होंने कहा, “इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए।” अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह पुणे जिले में विमान हादसे में पवार (66) समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब विमान जिले के बारामती क्षेत्र में उतर रहा था।

केरल विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि

उधर पुणे में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन पर बुधवार को शोक जताते हुए केरल विधानसभा ने कुछ पल का मौन रखा। इस हादसे में पवार के अलावा विमान में सवार पांच अन्य लोगों की भी मृत्यु हो गई।

प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ए.एन. शमशीर ने सदन को पवार के निधन की जानकारी दी और सदस्यों से कुछ समय के लिए मौन रखने का अनुरोध किया। अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार (66) और अन्य लोगों को ले जा रहा विमान पुणे जिले के बारामती इलाके में उतर रहा था।

SCROLL FOR NEXT