कोलकाता: 'भाई फोंटा' के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर सियासी और सांस्कृतिक दोनों ही रंग नजर आए। सुबह से ही नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री ने सभी को पारंपरिक रीति से फोंटा लगाकर आशीर्वाद दिया और भाई-बहन के रिश्ते की मिठास का संदेश दिया।
इस खास मौके पर ममता बनर्जी के हाथ से फोंटा लेने मंत्री अरूप विश्वास, फिरहाद हकीम, जावेद खान, सुब्रत बक्शी, डेरेक ओ’ब्रायन, कल्याण बनर्जी और राजीव बनर्जी समेत टीएमसी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, सभी ने मुख्यमंत्री के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन जताया। राजीव बनर्जी ने कहा, दीदी का आशीर्वाद ही सबसे बड़ा उपहार है और वही हमारे आगे बढ़ने की प्रेरणा है।
उन्होंने यह भी कहा कि एक बड़ी लड़ाई (विधानसभा चुनाव) सामने है और हम सभी अपने नेता के साथ हैं। कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रहे कोलकाता के पूर्व मेयर और पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी। उनके साथ मौजूद थीं उनकी करीबी सहयोगी वैशाखी बनर्जी। लंबे समय तक राजनीतिक दूरी के बाद दोनों का ममता बनर्जी के घर आना और उनसे फोंटा लेना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया।
हाल ही में ममता बनर्जी ने शोभन को न्यू टाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनकेडीए) का चेयरमैन नियुक्त किया है, जिससे उनकी टीएमसी में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। इस दिन शोभन ने कहा, यह पहली बार नहीं है कि मैंने दीदी से आशीर्वाद लिया है। उन्होंने हमेशा मुझे स्नेह और भरोसा दिया है। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
भाई फोंटा के मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के लिए एक खास उपहार भी दिया। अपने लिखे और खुद के सुर में गाए गीत का वीडियो जारी कर उन्होंने प्रेम, एकता और बंगाली संस्कृति की भावना को नये अंदाज में प्रस्तुत किया।