Mamata Banerjee & Subrata Bakshi  
टॉप न्यूज़

नवान्न में सुब्रत बख्शी ने की ममता के साथ बैठक

-पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की अटकलें तेज

कोलकाता : टीएमसी में संगठनात्मक फेरबदल की एक और संभावना बन रही है। बुधवार को यह अटकलें उस समय तेज हो गईं जब टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष (संगठन) सुब्रत बख्शी राज्य सचिवालय नवान्न में पार्टी सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे और बंद कमरे में 45 मिनट से अधिक समय तक बैठक की। सूत्रों के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता बख्शी दोपहर के भोजन के बाद नवान्न पहुंचे थे और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से उनके कक्ष में जाकर बातचीत की। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चर्चा का विषय क्या है, क्योंकि शीर्ष नेताओं में से किसी ने भी मीडिया से कुछ साझा नहीं किया। लेकिन, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले स्तर के संगठनात्मक बदलाव ही चर्चा का विषय हो सकता है।

ब्लॉक अध्यक्ष और अंचल प्रभारियों को बदला जा सकता है

सूत्रों के अनुसार पार्टी के जिला अध्यक्षों में महत्वपूर्ण बदलाव के बाद अब ब्लॉक अध्यक्षों और अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को भी बदला जा सकता है। बता दे कि हाल ही में वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव में, तृणमूल कांग्रेस ने कई जिला अध्यक्षों को उनके पदों से हटा दिया है और पार्टी संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए नई कोर कमेटियां गठन की है। पार्टी ने दो कोर कमेटियां बनाई है। एक बीरभूम में और दूसरी कोलकाता उत्तर में। इन दोनों जिलों में फिलहाल जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्लॉक अध्यक्ष और अंचल प्रभारियों को भी बदला जा सकता है। यही कारण है कि सुब्रत बख्शी कालीघाट के बजाय नवान्न में मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने पहुंचे थे।

SCROLL FOR NEXT